मनेंद्रगढ़ में लगता है बहुरुपयों का अनूठा मेला, देखने पहुंचते हैँ हज़ारों लोग
मनेन्द्रगढ़ (कोरबा वाणी)- जिले के मनेंद्रगढ़ में सत्र के अंतिम दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक अनूठा महोत्सव किया जाता है. इस अनूठे आयोजन को ”बहरुपिया महोत्सव” कहा जाता है. इस वर्ष भी मनेन्द्रगढ़ में सांस्कृतिक मंच द्वारा स्वस्थ समाज निर्माण के उद्देश्य से बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 65 कलाकारों ने भाग लिया। सभी कलाकारों नें विभिन्न वेश धारण कर नगर के सभी चौक-चौराहों पर घूमकर लोगों का बखुबी मनोरंजन किया। इनमें कोई कालिदास बना तो कोई कृष्ण, तो वहीं कलाकारों ने बेटी बचाओ व नशामुक्त समाज का भी लोगों तक संदेश पहुंचाया। कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
गौरतलब है की इस कार्यक्रम में कलाकारों को नकद पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया जाता, बल्कि शहर के व्यापारियों द्वारा जो सामान दिया जाता है, उसी को पुरस्कार स्वरूप कलाकारों में बांट दिया जाता है।
बहरहाल विलुप्त होती बहुरूपिया कला के संरक्षण के लिए सांस्कृतिक मंच का यह प्रयास प्रसंशनीय रहा है.