राष्ट्रीय मतदाता दिवस: 25 जनवरी को मनाया जाएगा जिला स्तरीय समारोह
कोरबा(कोरबा वाणी) -राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी सुबह 11 बजे से शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय घंटाघर में आयोजित किया जाएगा। तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर कोरबा प्रदीप साहू, अपर कलेक्टर कटघोरा विजेंद्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नूतन सिंह कंवर, नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।