सुरक्षा श्रमिक को बीमार हाथी को दवाई देने जाना पड़ा भारी, हाथी ने उतारा मौत के घाट

अंबिकापुर (कोरबा वाणी)-अंबिकापुर जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. दल से बिछड़े एक हाथी ने शहर से लगे बधियाचुआ में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया जो उसको दवाई देने पहुंचा था.दरअसल बधियाचुआ जंगल मे कुछ दिन से दल से बिछड़ा एक हाथी विचरण कर रहा है जिस की तबीयत खराब होने की सूचना वन विभाग को मिली. सूचना पर हाथी को दवाई देने बीती रात डॉक्टर और वन विभाग के कर्मचारियों सहित सुरक्षा श्रमिक भीम जंगल पहुंचा था. इसी दौरान बीमार हाथी सामने आ गया. हाथी को सामने देख डॉक्टर सहित वन विभाग के कर्मचारी मौके से भाग कर अपनी जान बचा ली मगर सुरक्षा श्रमिक हाथी से बच नहीं पाया और हाथी ने उसे अपनी सूँड में जकड लिया जिससे उसकी मौत हो गयी. तसल्ली के लिए वनकर्मी घायल सुरक्षा श्रमिक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी को दस्त हो रहा था. जिसे दवाई देने टीम पहुंची थी और घटना घट गयी.

गौरतलब है की इससे पहले भी इसी हाथी ने शहर से लगे गाड़ाघाट स्थित जंगल में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था जो अब तबीयत खराब होने की वजह से और आक्रमक हो गया है. फिलहाल शहर के नजदीक पहुंच चुके इस हाथी पर वन अमला अपनी नजर बनाए हुए हैं और हाथी के पास जाने से स्थानीय लोगों को सचेत करने में जुट गया है.

error: Content is protected !!