बिग ब्रेकिंग-स्कूल बस में लगी आग

कोरबा वाणी-स्कूल बस में लगी आग, स्कूल से वापसी में बस का टायर हुआ था पंक्चर, पंक्चर बनाते वक़्त बस में हुई शार्ट सर्किट, शार्ट सर्किट से लगी आग, ग्रामीणों और दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू, लेकिन बस जल चुकी है बुरी तरह, आगजनी के ऐन पहले स्कूली बच्चे बैठे थे बस में, धुंवा निकलते देख बच्चों को उतारा जा चूका था बस से, गनीमत से कोई भी नही हुआ हताहत, कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी के पास घटी घटना, जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी की थी बस..

error: Content is protected !!