इंटक ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, खूब उड़े अबीर और गुलाल

कोरबा (कोरबा वाणी)- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के तत्वावधान में बुधवार 8 मार्च को राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल के हरदीबाजार स्थित निवास स्थल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं, मजदुर, आमजनों और महिलाओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीँ कार्यकर्ताओं, मज़दूरों, और आम नागरिकों ने इंटक जिला अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट कर होली पर्व की बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की..

इस अवसर को खुशनुमा और आनंद दायक बनाने के लिए डीजे लगाया गया था जिसमे चल रहे होली के गीतों ने लोगों को घूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया. उपस्थित आमजन व कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का खूब आनंद लिया और एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. महिलाएं भी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते डीजे की धुन पर थिरकते नज़र आए. होली पर्व के इस आनंदमय बेला पर इंटक जिलाध्यक्ष द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी.

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और इस बार 8 मार्च को ही होली पर्व था. जिसकी वजह से राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने होली मिलन समारोह में उपस्थित महिलाओं का सम्मान भी किया.

गौरतलब है की होली पर्व पर इंटक के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कँवर के निवास स्थान पहुंचकर उन्हें होली पर्व की बधाई दी. फिर दोनों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाए दी.

होली का त्योहार एकता व भाईचारा का प्रतीक: श्यामू खुशाल जायसवाल

इस अवसर पर राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने कहा कि होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन से मुक्त भाई-चारे का संदेश देता है. हमे चाहिए कि गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिलकर संवृद्ध विकसित शिक्षित जिले का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह रंग एक दूसरे में घुल मिल जाते हैं, इसी तरह हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बने. उन्होंने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.

error: Content is protected !!