मालगाड़ी से कटकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकला था मृतक

कोरबा (कोरबा वाणी)-शनिवार की सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी है. वह मॉर्निंग वॉक पर निकला था तभी सुनालिया फाटक के पास यह घटना घटी.

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर निवासी मृतक बुद्धेश्वर सोनी हर दिन की तरह सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था. मॉर्निंग वॉक के दौरान जब वह अपने घर संजय नगर के पास के रेलवे ट्रेक को पार कर रहा था तब कोरबा रेलवे स्टेशन से गेवरा की ओर जा रही खाली मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

परिवार वालों को जब इस बात की सुचना मिली तब वे घटनास्थल पहुंचे और आरपीएफ सहित कोतवाली थाना को सुचना दी. सुचना पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्यवाई में जुट गए.

परिवार के सदस्यों ने बताया की बुद्धेश्वर की आँख कमजोर हो चुकी थी जिसकी वजह से वह पास आती ट्रेन को नही देख पाया होगा और दुर्घटना हो गयी.

गौरतलब है की मृतक बुद्धेश्वर सोनी फेरी लगाकर मनिहारी बेचने का काम करता था.

error: Content is protected !!