जगद्गुरू आदि शंकराचार्य से जयसिंह अग्रवाल ने लिया आशीर्वाद, कोरबा आमंत्रण स्वीकार किये

कोरबा(कोरबा वाणी) – आध्यात्मिक कार्यक्रम में रायपुर पधारें जगद्गुरू आदि शंकराचार्य पुरी पीठ के पीठाधीश्वर निश्चलानंद सरस्वती महाराज से कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मिलें और उनका आशीर्वाद लिया। संक्षिप्त चर्चा में जयसिंह अग्रवाल ने जगद्गुरू को बताया कि कोरबा में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और 12 जून को भगवान राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जयसिंह अग्रवाल ने जगद्गुरू को कोरबा प्रवास का हृदय से आंमत्रण दिया, जिसे जगद्गुरू शंकराचार्य महाराज ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जगद्गुरू आदिशंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आगमन से मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता और भी बढ़ जायेगी। प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक जयाकिशोरी जी के आगमन की रूपरेखा पहलें से ही तैयार है।

error: Content is protected !!