कोरबा ब्रेकिंग – कटघोरा वनमण्डल क्षेत्रांतर्गत जंगल मे एक दंतैल नर हाथी की मौत
कोरबा ब्रेकिंग – कटघोरा वनमण्डल क्षेत्रांतर्गत पसान रेंज के पनगवा गांव के जंगल मे एक दंतैल नर हाथी की मौत हो गई है। हाथी की मौत 11 केवी टावर की करंट की चपेट में आने से हुई है। हाथी की मौत की घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में वन मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौत के कारणों की जांच में जुट गए।
आशंका जताई जा रही है की कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम पनगवा गांव के पास जंगल से जब यह नर हाथी गुजर रहा होगा तो चलते वक्त सूंड उठाने से सूंड करेंट की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हुई होगी। लेकिन मौत की वास्तविक कारणों का पता अब हाथी के पोस्ट मार्टम और वहां के साक्ष्य के आधार पर ही सामने आ पाएगा।