जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
कोरबा (कोरबा वाणी)- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला न्यायालय परिसर कोरबा में सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् दिनांक 13 जुलाई 2024 को नेशनल लोक अदालत में सराहनीय कार्य करने वाले न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किये जाने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। माननीय प्रधान न्यायाधीश के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा गया कि अनेको संघर्ष के बाद आजादी हमें मिली है। जुलाई 2024 में नेशनल लोक अदालत में सराहनीय कार्य करने वाले न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को आज उनके सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया जा रहा है, आगे भी विधिक गतिविधियों में सक्रिय कार्य करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया जावेगा। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा निश्चित ही नेशनल लोक अदालत में भरपूर सहयोग किया जा रहा है, हम उनसे अपेक्षा करते है कि भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग करते रहे।