गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बसपा ने जताया विरोध, कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन
कोरबा (कोरबा वाणी)- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी कोरबा जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी के नेतृत्व में बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और गृहमंत्री के खिलाफ नारे लगाते कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे के सामने सड़क में बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी नायब तहसीलदार को सौंपा।
बसपा कार्यकर्ता पहले डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम में इकट्ठा हुए और वहां से पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे के सामने सड़क में बैठकर कुछ समय के लिए चक्का जाम कर दिया, इस दौरान बसपा कार्यकर्ता लगातार बाबा साहब अमर रहें और गृह मंत्री होश में आओ के नारे लगाते रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे बसपा नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते कहा कि संविधान निर्माता और करोड़ों एससी -एसटी बहुजनों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति उपहास पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया जो असहनीय है और जिससे उनके आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंची है।