कोरबा न्यूज़

पतंजलि चिकित्सालय में बच्चों का कराया गया स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार, कहा- शरीर की प्रतिकारक क्षमता बढऩे से सेहत पर नहीं पड़ता असर

कोरबा(कोरबा वाणी)-मौसम में बदलाव का असर सबसे अधिक बच्चों पर पड़ता है। इस समय इनकी सेहत पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। बच्चों की रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने और मौसम के बदलाव उन्हें प्रभावित न कर सकें, इसके लिए निहारिका स्थित पतंजलि चिकित्सालय में बच्चों का स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार कराया गया। संस्थान के चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण है जिसे आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चे रहें स्वस्थ योजना से अति शुभ पुष्य नक्षत्र पर स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार कराया गया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि ऋतु काल को संधिकाल कहते हैं। प्रकृति में बदलाव आने से शरीर के अंदर भी परिवर्तन होना स्वाभाविक है। जरा सी असावधानी कई तरह से प्रभावित करते हैं। ऐसे में स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार से बच्चों की पाचन तंत्र की क्रिया सम्यक होकर उनकी धातुएं पुष्ट होती है। मौसम के बदलाव से सुरक्षित रहते हैं। बच्चों के स्वर्ण बिन्दू प्राशन संस्कार में प्रतिभा शर्मा, नेत्रनंदन साहू, अश्वनी बुनकर, कमल धारिय, चक्रपाणि पांडेय, राकेश इस्पात, रोशन कुंजल व सिद्धराम साहनी का सहयोग रहा।