किशोरी को भगाकर ले जाने के बाद युवक ने किया अनाचार, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा(कोरबा वाणी)-किशोरी को भगाकर ले जाने के बाद युवक ने उसके साथ अनाचार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा निवासी नरेन्द्र उर्फ मोदी टेकाम (21) पिता संदीप सिंह के विरूद्ध 3 जून को पीडि़ता ने रिपोर्ट लिखाई कि शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले जाने के बाद उसके साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366 क, 376 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई की। आरोप गंभीर होने पर युवक की तलाश में पुलिस जुट गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की है।