कोरबा न्यूज़

शतरंज चयन स्पर्धा का शुभारंभ आज, शह और मात के खेल में बेहतर प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व का मिलेगा मौका

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा 25 व 26 जून को डीडीएम रोड स्थित हॉटल हरिमंगलम में आयोजित है। सुबह 11 बजे कलेक्टर रानू साहू स्पर्धा का शुभारंभ करेंगी। विशिष्ट अतिथि एसपी भोजराम पटेल, निगमायुक्त प्रभाकर पांडेय, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर होंगे। स्पर्धा में 7, 17 और 19 आयु वर्ग के जिले समेत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव, मुंगेली, रायगढ़, महासमुंद, मनेंद्रगढ़, कोंडागांव, कांकेर, बलोदाबाजार, कोरिया, जांजगीर चांपा, सूरजपुर के शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में चयन होगा और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा। जिले के शतरंज खिलाडिय़ों के लिए विशेष रूप से जिला स्तरीय केटेगरी अंडर- 9, अंडर-11, अंडर-13 और अंडर -15 का मैच भी रखा गया है। अपनी प्रतिभा दिखाने का छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाडिय़ों के लिए बेहतर मौका है।
इन राज्यों में होगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
शतरंज के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता अंडर-7 का उदयपुर राजस्थान में 15 से 20 जुलाई को, अंडर-17 का उड़ीसा में 9 जुलाई को, अंडर-19 का 12 से 20 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंडर- 7 व 17 के लिए चयनित दो-दो बालक-बालिकाओं और अंडर-19 के लिए 4-4 बालक-बालिकाओं को छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता स्वीस लीग पद्धति से और संभावित 5 या 6 चक्रों में पूरी होगी।