कोरबा न्यूज़

राजस्व मंत्री बोले- 4 साल की आधी-अधूरी नौकरी से युवाओं का जीवन होगा बर्बाद, सांसद ने कहा- पहले किसान अब युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले के चारों विधानसभाओं में सोमवार को देश में अग्रिपथ योजना लाए जानेके विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन किया। कोरबा विधानसभा स्तरीय यह सत्याग्रह आंदोलन शहर के सुभाष चौक में हुआ। इसकी अगुवाई राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व सांसद ज्योत्सना महंत ने की। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र अग्रिपथ से युवाओं को दुनिया के प्रतिष्ठित भारतीय सेना में 4 साल की आधी-अधूरी नौकरी देने की योजना बनाई है। इससे युवाओं का जीवन बर्बाद हो जाएगा। यह युवाओं के हित में नहीं है, इसे वापस लिया जाए। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि पहले नए कृषि बिल से किसानों को और अब युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की दिशा में केन्द ने कदम उठाया है। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी केन्द्र कम नहीं कर पा रही है, दूसरी ओर इस तरह की योजना लाकर भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश जरूर हो रही है। कटघोरा में विधायक पुरूषोत्तम कंवर के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अग्रिपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। विधायक कंवर ने कहा कि देश का गौरव भारतीय सेना का यह निजीकरण है। अग्रिपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है क्योंकि इस योजना से युवाओं को 4 साल के लिए सेना में संविदा में रखा जाना है। रामपुर विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह करतला में आयोजित हुई।