मशाल यात्रा से भाजयुमो ने 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की चुनावी वादे की दिलायी याद
कोरबा(कोरबा वाणी)-भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मशाल यात्रा निकाली, जो सिविक सेंटर बालको से शुरू होकर के नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची। इस दौरान प्रदेश सरकार के 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की चुनावी वादे को याद दिलाया गया। मशाल यात्रा में निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने से पहले किसान, बेरोजगार युवा, सरकारी कर्मचारियों समेत अन्य वर्ग के लोगों से कई वादे किए थे, जिसे अब पूरा नहीं किया जा रहा है। हर वर्ग अपने आपको छलावा महसूस कर रहा है। इस मशाल यात्रा में भाजयुमो ने कोरबा विधानसभा विस्ताकर व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश त्रिपाठी, बालको मंडल उपाध्यक्ष सुमित सिंह, राम, वीर, नवरत्न, दुर्गेश, सोनू, राजू महंत, हेमंत राठौड़, अजय, रामेश्वर समेत अन्य मौजूद रहे।