कोरबा न्यूज़

रावण के पुतलों का सजा बाजार: साइज के हिसाब से कीमत तय, 3 हजार से लेकर 6 हजार रुपए तक का पुतला मौजूद

कोरबा(कोरबा वाणी)-अहंकारी व अत्याचार के प्रतीक रहे शक्तिशाली रावण के पुतले सडक़ किनारे बिकने लगे हैं। बदलते दौर में पिछले कुछ सालों से जिले में अब जगह-जगह अलग-अलग दिन रावण का पुतला दहन कर विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में शहर स्थित घंटाघर में रोड किनारे रावण के पुतले का भी बाजार सज गया है, जहां पर 3 हजार से 6 हजार रुपए तक की कीमत का पुतला मौजूद है। साइज के हिसाब से कीमत तय की गई है। रावण के पुतला दहन की तैयारी में जुटे कई आयोजन समितियां पुतले की कीमत जानने पहुंच रहे हैं, जो पहले से रावण का पुतला बनाने की तैयारी नहीं कर पाए थे। रावण के अलावा मेघनाद, कुंभकरण के भी पुतले बनाए गए हैं। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व इस बार 5 अक्टूबर को हैं। शहर समेत उपनगरों के दशहरा मैदानों में विजयादशमी पर्व के मौके पर रावण का पुतला दहन किया जाता है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। रावण के पुतले पर भी महंगाई की मार पड़ी है, ऐसे में पुुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन करने वाली कई समितियों को रावण का कद भी घटाना पड़ा है, पहले जिन जगहों पर 50 से 70 फीट का रावण दहन किया जाता था वहां पर अब 30 से 40 फीट के रावण का पुतला ही तैयार किया जा रहा है।