1

भाजपा पार्षदों ने दी अनिश्चितकालीन धरना व चक्काजाम की चेतावनी

  •  राखड़ परिवहन में लगे वाहनों की रफ्तार कम करने और बेरिकेड लगाने की मांग

कोरबा (कोरबा वाणी)- नगर पालिक निगम क्षेत्र के भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित संयंत्रों को आदेश जारी कर राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा करने व 50 मीटर की दूरी पर बेरिकेड लगाने की मांग की है। 5 दिसंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

भाजपा पार्षदों ने बताया कि बालको से झगरहा मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन की वजह से आए दिन दुर्घटना होते रहती है। 29 नवंबर को रिंग रोड रिस्दी चौक के पास राखड़ भरे भारी वाहन ने महिला शिक्षाकर्मी रोशनी को कुचल दिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इसके 5 दिन पूर्व भी इसी मार्ग पर एक युवक शिवम राय की भी सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रशासन से मांग की गई है कि कोरबा में संचालित संयंत्रों को तत्काल आदेश जारी कर निर्देशित किया जाए कि राखड़ से भरे सभी भारी वाहनों को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाए एवं प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर बेरिकेड लगाया जाए। 5 दिसंबर तक इसे प्रभाव में लाया जाए अन्यथा 6 दिसंबर को भाजपा पार्षदों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं चक्काजाम किया जाएगा। इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद चंद्रलोक सिंह, अजय गोंड, प्रेमचंद पाण्डेय, सुकंदी यादव, सूर्यकांत वर्मा, निखिल शर्मा, द्रौपती वर्मा, लुकेश्वर चौहान, तरूण राठौर, सुफल दास मानिकपुरी उपस्थित रहे।




बालको ने अपने प्रचालन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए उच्चस्तरीय एआई तकनीक को अपनाया

बालकोनगर (कोरबा वाणी)- वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने संयंत्र के अंदर आंतरिक वाहन परिचालन में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (डीएमएस) तकनीक की शुरुआत की है। अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से संयंत्र के अंदर ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी के उत्पादन और उत्कृष्टता को बढ़ावा में वाहनों का योगदान महत्वपूर्ण है। दोपहिया वाहनों से लेकर पिघले एल्यूमिनियम और अन्य कच्चे माल को लेकर जाने में भारी-भरकम तकनीकी वाहनों की जरूरत होती है। सुगम वाहन परिचालन के लिए बालको सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे आगे रखता है। कंपनी वाहनों की निरंतर आवाजाही के दौरान सड़क सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए के प्रतिबद्ध है। एडीएएस और डीएमएस डिजिटल एआई तकनीक से सड़क सुरक्षा उपायों की मदद से संभावित मानवीय त्रुटियों को रोकने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

एडीएएस तकनीक ड्राइवरों को उनके वाहनों के आसपास ब्लाइंड स्पॉट का पता लगाने में सहायता है। ड्राइवरों द्वारा अचानक गाड़ी के लेन बदलने पर वास्तविक समय में अलर्ट जारी करती है। डीएमएस तकनीक ड्राइवर के व्यवहार और सावधानी पर नज़र रखता है। एआई, मशीन लर्निंग टूल्स और इन्फ्रारेड इनवर्ड-फेसिंग कैमरे का उपयोग करके डीएमएस लगातार चेहरे की स्थिति, आंखों की गति और सिर की स्थिति का विश्लेषण करता है। यह किसी भी असामान्य गतिविधियों जैसे झपकी लेने, थकान, फोन के उपयोग और किसी अन्य ध्यान भटकाने की स्थिति में तुरंत अलर्ट जारी करता है।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि ‘शून्य क्षति’ दर्शन के अनुरूप कार्यस्थल को को पूर्णतः सुरक्षित बनाने की दिशा में बालको निरंतर कार्यरत है। हमारा उद्देश्य सुरक्षित कार्यस्थल में कंपनी को सर्वोत्तम उचांई तक पहुंचाना है। संयंत्र में कंपनी के कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन कटिबद्ध है। बालको परिवार का प्रत्येक सदस्य औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के बुनियादी नियमों और प्रथाओं का पालन करके कार्यस्थल सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी की सहभागिता से सड़क सुरक्षा को पुख्ता बनाने की दिशा में डिजिटल तकनीकों एवं नवाचार को अपनाकर ‘सुरक्षा प्रथम’ कार्य संस्कृति की स्थापना में मदद मिली है।

डिजिटल नवाचार से व्यावसायिक इकाइयों में सुरक्षा और सुरक्षित कार्यशैली को बढ़ावा देने के लिए बालको ने व्यापक रूप से विभिन्न तकनीकों को तैनात अपनाया है। जैसे: एचएसएसई द्वारा टी-पल्स निगरानी प्रणाली अपनाना जो सबसे व्यापक एआई मॉडल का उपयोग करके कैमरों के नेटवर्क के माध्यम से वास्तविक समय में संयंत्र के अंदर चल रही गतिविधि पर नज़र रखता है। अत्याधुनिक सेंट्रलाइज्ड सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (सीएसओसी) की स्थापना की है जो घटनाओं की छानबीन के लिए आधुनिक सिक्योरिटी एनालिटिक्स, कार्यस्थल पर तैनात सिक्योरिटी संसाधनों के बीच प्रभावी तालमेल और रणनीतिक सूचनाओं के एकत्रण को प्रभावी बनाया गया है। विद्युत संयंत्रों के प्रचालन में स्मार्ट ऑटोमेशन को बढ़ावा देने के लिए रियल टाइम डिजिटल डैशबोर्ड और ट्रेंड मॉनिटरिंग प्रणाणियों की बड़ी मदद मिल रही है। ‘थर्मल इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग कर कोल यार्ड के लिए हॉट स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम’ हॉट स्पॉट को पकड़ने और रीयल-टाइम अलार्म बढ़ाने के लिए कोल यार्ड का थर्मल निरीक्षण प्रदान करता है। प्लांट में भारी वाहनों की आवाजाही वाले स्थानों पर क्रॉसवॉक और सुरक्षा संदेश प्रदर्शित करने वाले डिजिटल साइनेज लगाये गए हैं।

कंपनी प्रचालन के विभिन्न क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी फर्स्टदृष्टिकोण के अनुरूप विभिन्न नवाचारों को अपनाने और कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोपरी रखने का कार्य किया है। द एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन की ओर से “गोल्ड कैटेगरी” में बालको को ग्लोबल रोड सेफ्टी अवार्ड 2023 सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। नियमित सुरक्षा प्रशिक्षण सत्रों और जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा सुदृढ़ सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए बालको की निरंतर खोज को रेखांकित करती है। कंपनी ने सुरक्षा डिजिटलीकरण पर अपनी ‘सुरक्षा संकल्प कुटुंब’ परियोजना के लिए 5वीं सीआईआई राष्ट्रीय सुरक्षा अभ्यास प्रतियोगिता में ‘प्लैटिनम विजेता’ का दर्जा हासिल किया।

 




भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया ट्रेजरी में रखे बैलेट मतपत्र पर गड़बड़ी की आशंका, स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा जिला भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी के अलावा 80 प्लस आयु वाले और दिव्यांगजनों से कराए गए बैलेट पेपर से मतदान के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है और जिले के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने और उसकी सुरक्षा को चाक चौबंद करने ज्ञापन सौंपा हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ से शिकायतें मिल रही है कि जिस ट्रेजरी में चुनाव ड्यूटी किए अधिकारी, कर्मचारी और 80 प्लस आयु वाले सहित दिव्यांगजनों द्वारा डाले गए बैलेट पेपर मतपत्र रखे गए हैं वहां अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही हो रही है साथ ही कांग्रेसी मानसिकता रखने वाले कुछ अधिकारी- कर्मचारी जो दबाव बनाकर अपने हिसाब से वोट करवाना चाह रहे थे उनका भी ट्रेजरी में आना जाना हो रहा है। इसके चलते मतपत्रों में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। जिसको रोकने के लिए कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है की सुरक्षा की दृष्टि से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से निकालकर स्ट्रांग रूम में रखा जाए। साथ ही सुरक्षा को भी बढ़ाया जाए।

गौरतलब है की 17 नवंबर को मतदान से पहले जिले में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, 80 प्लस आयु और दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बैलेट पेपर से मतदान कराने की व्यवस्था की थी। उन मतपत्रों को जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में रखा गया है। जिनकी गिनती 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान की जाएगी। इसी बैलेट पेपर मतपत्र की रखरखाव को लेकर भाजपा नेता सवाल उठाने लगे हैं।




बिहार से अकेले कोरबा पहुंच गया था बालक, सीएसईबी चौकी पुलिस ने पूछताछ कर पता लगाया बच्चे के अभिभावकों का, औरंगाबाद से बिना बताए बस में चढ़ गया था बालक, अभिभावकों के आते तक चाइल्ड केयर को सौंपा गया है बालक

(कोरबा वाणी)- रविवार की दोपहर सासाराम से कोरबा चलने वाली बदन बस सर्विस की एक बस में चढ़कर एक 5 साल का बच्चा कोरबा पहुंच गया। सोमवार की सुबह जब ऑटो संघ वालों ने बालक को देखा और उसके माता – पिता के बारे में जानकारी ली तो बच्चा कुछ बता नही पाया तब ऑटो संघ वालों ने बच्चे को सीएसईबी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सीएसईबी चौकी पुलिस की पूछताछ में बालक ने अपना नाम जुनैद आलम और पिता का नाम जहांगीर आलम बताया। जिसके बाद सीएसईबी चौकी पुलिस बच्चे को लेकर बस स्टैंड पहुंचे और बस वालों सहित टिकट काउंटरों में पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान बच्चे के पैरेंट्स का पता चल गया। गुम बालक बिहार के औरंगाबाद का निकला। वीडियो कॉल में बालक का उसके पिता जहांगीर आलम से बात कराई गई लेकिन बच्चे ने पिता से आंख चुराते हुवे बात नही की।

पिता जहांगीर आलम की माने तो बच्चा थोड़ा मंद बुद्धि है जो कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।

बच्चे कहां से है – कैसे कोरबा पहुंचा इस सबकी जानकारी होने के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस ने राहत की सांस ली। सीएसईबी चौकी पुलिस ने बच्चे के पिता को कोरबा बुलाया है जिनके आते तक बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंपा गया है।




बिहार से अकेले कोरबा पहुंच गया था बालक, सीएसईबी चौकी पुलिस ने पूछताछ कर पता लगाया बच्चे के अभिभावकों का, औरंगाबाद से बिना बताए बस में चढ़ गया था बालक, अभिभावकों के आते तक चाइल्ड केयर को सौंपा गया है बालक

कोरबा (कोरबा वाणी)- रविवार की दोपहर सासाराम से कोरबा चलने वाली बदन बस सर्विस की एक बस में चढ़कर एक 5 साल का बच्चा कोरबा पहुंच गया। सोमवार की सुबह जब ऑटो संघ वालों ने बालक को देखा और उसके माता – पिता के बारे में जानकारी ली तो बच्चा कुछ बता नही पाया तब ऑटो संघ वालों ने बच्चे को सीएसईबी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सीएसईबी चौकी पुलिस की पूछताछ में बालक ने अपना नाम जुनैद आलम और पिता का नाम जहांगीर आलम बताया। जिसके बाद सीएसईबी चौकी पुलिस बच्चे को लेकर बस स्टैंड पहुंचे और बस वालों सहित टिकट काउंटरों में पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान बच्चे के पैरेंट्स का पता चल गया। गुम बालक बिहार के औरंगाबाद का निकला। वीडियो कॉल में बालक का उसके पिता जहांगीर आलम से बात कराई गई लेकिन बच्चे ने पिता से आंख चुराते हुवे बात नही की।

पिता जहांगीर आलम की माने तो बच्चा थोड़ा मंद बुद्धि है जो कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।

बच्चे कहां से है – कैसे कोरबा पहुंचा इस सबकी जानकारी होने के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस ने राहत की सांस ली। सीएसईबी चौकी पुलिस ने बच्चे के पिता को कोरबा बुलाया है जिनके आते तक बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंपा गया है।




कोरबा ब्रेकिंग – ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर बालको रेल लाइन में मिली एक व्यक्ति की लाश

कोरबा ब्रेकिंग – ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर बालको रेल लाइन में मिली एक व्यक्ति की लाश,

मृतक के शरीर का कुछ हिस्सा आया है मालगाड़ी की चपेट में,

मृतक का ऊनी टोपी भी मिली घटना स्थल पर,

मृतक की पहचान एक मोची के रूप में,

मृतक बुधवारी स्थित जैन मंदिर के बाहर मोची की दुकान लगाकर सिता था जूते,

रेल लाइन में लाश की सूचना पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस,

मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस,

जांच में मौत के वास्तविक कारणों का चलेगा पता…




एनकेएच परिवार ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, अवॉर्ड सेरेमनी में पुरस्कृत किए गए उत्कृष्ट स्टाफ एवम डाक्टर

कोरबा (कोरबा वाणी)- न्यू कोरबा हॉस्पिटल अपनी स्थापना की नवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 25 नवंबर को विविध कार्यक्रमों के मध्य स्थापना दिवस का केक ग्रूप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी व एडीसी डायरेक्टर डॉ. वंदना चंदानी समेत पूरी हॉस्पिटल टीम के साथ मिल कर काटा गया साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । डॉ. चंदानी ने समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके ग्रुप के सभी अस्पतालों में मरीजों की सेवा से लेकर अस्पताल के प्रत्येक कार्य में आप सबकी अहम भूमिका रही है। इन्हीं कर्मचारियों और चिकित्सकों की बदौलत एनकेएच ग्रुप ने ऊंचाइयां हासिल की है। इस तरह का सहयोग आगे भी एनकेएच ग्रुप को मिलता रहेगा, इसका पूर्ण विश्वास है।

डॉ. चंदानी ने कहा कि एनकेएच ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं। मरीजों की पूर्ण सेवाभाव से देखभाल करने के साथ ही उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार व लाभ देने के लिए एनकेएच ग्रुप संकल्पित है। लोगों के बढ़ते विश्वास ने एनकेएच ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स को नई ऊंचाइयां दी है ।
स्थापना दिवस महोत्सव में प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु अवार्ड सेरेमनी भी रखा गया जिसमें एनकेएच ग्रुप के समस्त स्टाफ व चिकित्सकों को प्रतिभा के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया। एंप्लॉयर ऑफ द ग्रुप, एम्प्लॉय ऑफ द ईयर, डिपार्टमेंट अवॉर्ड्स, मिस्टर व मिस एनकेएच सहित और भी सस्पेशल कैटेगरी अवार्ड आदि दिए गए।

स्थापना दिवस पर अन्य बहुत से कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जैसे नृत्य, गायन, नाटक, रैंप वॉक आदि। एनकेएच ग्रुप के स्टाफ ने इनमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी लोगों ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम का बहुत आनंद उठाया।

इससे पहले एनकेएच ग्रुप के द्वारा 21 से 23 नवंबर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। एनकेएच ग्रुप और इसके शाखाओं के द्वारा विभिन्न खेल खेलाए गए जिनमें एनकेएच कोरबा, जमनीपाली, चांपा व बालको सहित एनकेएच मेडजोन, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर (एडीसी) के स्टाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। कार्यक्रम का संचालन राजेश चंदानी व अंकिता चक्रवर्ती ने किया। एनकेएच कोर टीम के सहयोग से कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा ।




बागों हसदेव डैम के पानी के बीच फंसे 6 सदस्य, कार्तिक स्नान करने पहुंचे थे सभी

कोरबा (कोरबा वाणी)- बांगो बांध के अथाह जल के बीच 2 परिवार के 6 सदस्य उस वक्त फंस गए जब बांध से अचानक पानी छोड़ा गया। बांध का पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाई गई थी जिसे दोनो परिवार के किसी भी सदस्य ने ध्यान नहीं दिया। जब जल समूह में फंसे लोगों की जानकारी बांध प्रबंधन और बागों पुलिस को मिली तब स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी 6 सदस्यों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

दरअसल बाकीमोगरा क्षेत्र में रहने वाले 2 परिवार कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पिकनिक मनाने के उद्देश्य से बांगो बांध गए हुए थे। दोनों परिवार के सदस्य बांध के भीतरी हिस्से में बने टीले में बैठे हुए थे। इसी दौरान बांध के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए सायरन बजाया। जिस पर किसी का ध्यान नही गया और सभी अथाह जल समूह का आनंद लेने में मशगूल हो गए इस दौरान बांध के कर्मचारियों ने पानी छोड़ दिया। टीले में बैठे सदस्यों को  छोड़े गए पानी का पता ही नहीं चला। जब बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ा तो सभी के होश उड़ गए। आसपास मौजूद लोगों की सांस भी थम गई।

आसपास के लोगों ने मामले की सूचना डैम प्रबंधन और बागों पुलिस को दी। सूचना पर बांगो थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और डायल 112 की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों परिवारों को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया और घंटो मशक्कत के बाद सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया।




कोरबा ब्रेकिंग – कटघोरा वनमण्डल क्षेत्रांतर्गत जंगल मे एक दंतैल नर हाथी की मौत

कोरबा ब्रेकिंग – कटघोरा वनमण्डल क्षेत्रांतर्गत पसान रेंज के पनगवा गांव के जंगल मे एक दंतैल नर हाथी की मौत हो गई है। हाथी की मौत 11 केवी टावर की करंट की चपेट में आने से हुई है। हाथी की मौत की घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में वन मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौत के कारणों की जांच में जुट गए।

आशंका जताई जा रही है की कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम पनगवा गांव के पास जंगल से जब यह नर हाथी गुजर रहा होगा तो चलते वक्त सूंड उठाने से सूंड करेंट की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हुई होगी। लेकिन मौत की वास्तविक कारणों का पता अब हाथी के पोस्ट मार्टम और वहां के साक्ष्य के आधार पर ही सामने आ पाएगा।




संविधान दिवस: कलेक्ट्रेट में अधिकारी-कर्मचारियों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना, संविधान की मूल भावना के अनुसार जनहित में काम करने का लिया संकल्प

कोरबा (कोरबा वाणी)- भारतीय संविधान को अंगीकृत करने के दिन 26 नवम्बर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था। कलेक्टोरेट परिसर में भी आज संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अवध सिंह राणा सहित अधिकारी कर्मचारियों ने संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके कलेक्टर कार्यालय के उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की उद्देशिका का पाठन किया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की मूल भावना के अनुरूप जनहित में काम करने का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अवध सिंह राणा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान निर्माताओं ने सभी वर्गों की भावनाओं और जन अपेक्षाओं को भारतीय संविधान में समाहित किया है। इससे सशक्त राष्ट्र निर्माण करने की नींव मजबूत हुई है। उन्होंने नागरिकों से संविधान की मूल भावना को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल ज्योति, अधीक्षक कलेक्ट्रेट के एस कंवर, अशोक कुमार कैवर्त्य, मंजू शर्मा, रामजी कंवर, तेजराम चंद्रा, सनत राठौर, रमन छेदाम, कृष्णा यादव, बसंत कुमार भी उपस्थित थे।