“स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न”
नगरी -धमतरी(कोरबा वाणी)-वनांचल विकासखंड नगरी के शालाओं में 16 जून 2022 को नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया | इस कड़ी में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में डा. लक्ष्मी ध्रुव विधायक विधान सभा क्षेत्र सिहावा के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ | कार्यक्रम की अध्यक्षता भानेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा की गयी | शाला प्रवेश उत्सव क्रायक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा. लक्ष्मी ध्रुव ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के उन्नति के लिए किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए नए शिक्षण सत्र में नवप्रवेशी बच्चों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कहा | इस अवसर पर विधायक डा. लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सन्देश का वाचन किया तथा शासन की मंशा अनुरूप स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए उनके सर्वांगीण भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने को कहा | कार्यक्रम के प्रारंभ में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य बताते हुए विकासखंड नगरी में शिक्षा के उतरोत्तर उन्नति के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया | बी.ई.ओ. सिंह ने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रस्तुत किये | कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित जनों के द्वारा राजकीय गीत एवं राष्ट्रगान गाया गया | शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया | इस अवसर बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा मिष्ठान्न खिलाकर,स्वागत कर शाला में नवप्रवेश कराया गया | कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, लखन लाल ध्रुव प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, भुवन साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि, पार्षद गण- टिकेश्वर ध्रुव, जीतेन्द्र ध्रुव, ललिता साहू, सुनीता निर्मलकर, जियाउद्दीन रिजवी उपस्थित थे | कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक-सचिन भंसाली, सोनू चौहान, नदीम अली, आदित्य ठाकुर, इश्शु अली, किशन गजेन्द्र, विनय चौहान, प्रदीप सोन,संस्था के व्याख्यातागण अमृत लाल साव, ऋषि लाल सोनी, अशोक माने, सुमन गुप्ता, दिव्या जैन, संकुल शैक्षिक समन्वयक उमेश सोम, लोचन साहू, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शालेय कर्मचारीगण, पालकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |