सियासत

कटघोरा विधानसभा में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का जबरदस्त जोर, जेसीपी के प्रत्याशी को मिल रहा जनता का अपार समर्थन, त्रिकोणीय संघर्ष का बन रहा माहौल

कोरबा (कोरबा वाणी)- छत्तीसगढ़िया वाद की लंबी लड़ाई लड़ने वाली छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का उदय होने के साथ ही छग की चुनावी महासंग्राम में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से सुरेंद्र राठौर चुनावी मैदान में है जिन्हे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, जिससे कांग्रेस, भाजपा और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष का माहौल बन गया है।

 

दरअसल भूविस्थापितों की लड़ाई हो, क्षेत्रीय बेरोजगारी की समस्या हो या जर्जर सड़क से होने वाली समस्या हो। जनता के हित में हरदम सुरेंद्र राठौर एक कदम आगे रहे हैं जिन्होंने एसईसीएल प्रबंधन और शासन – प्रशासन सभी से लड़ाई लड़ते हुवे जनता की सेवा की है।

इसी का प्रतिसाद है की जब क्षेत्रीय जनता को मालूम हुआ कि उनके हित प्रीत सुरेंद्र राठौर भी इस चुनावी महासंग्राम में एक प्रत्याशी के रूप में है तो उनकी खुशी आंखों से छलकने लगी और क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया की क्षेत्र की निष्क्रिय जनप्रतिनिधि को उखाड़कर सुरेंद्र राठौर को अपना आशीर्वाद देकर जीताना है।

इसी आशीर्वाद का नतीजा है की चुनाव प्रचार के दौरान सुरेंद्र राठौर का काफिला जिस गांव में गया उन्हे खूब प्यार दुलार मिला।

क्षेत्र की जनता का प्यार दुलार देखकर सुरेंद्र राठौर ने भी उनके हित में चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया है की अगर वे जीतकर आते है तब –

1.कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए एसईसीएल खदान/पॉवर प्लांट/वासरी में नियोजित कम्पनी में योग्यतानुसार प्राथमिकता के साथ नौकरी /वैकल्पिक रोजगार एवं ठेका कार्य की व्यवस्था किया जायेगा |

2.भूविस्थापितो की सभी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया विधान सभा में प्रमुखता से आवाज उठाया जायेगा एवं वर्तमान में लागू पालिसी में आवश्यक संसोधन कराया जायेगा |

3.प्रदुषण केंद्र की स्थापना एवं प्रदुषण नियंत्रण हेतु सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित अक्सिजोंन का निर्माण कॉलोनी क्षेत्र एव खदान क्षेत्र से लगे हुवे ग्रामो में किया जायेगा |

4.एसईसीएल से प्रति वर्ष प्राप्त डीएमफ राशि जो लगभग 550 करोड़ रु जारी किया जाता है उसका उपयोग प्राथमिकता से कटघोरा विधान सभा के सम्पूर्ण विकास के लिए किया जायेगा |

5.सर्व सुविधा युक्त मल्टीसिटी हॉस्पिटल डीएमफ फण्ड से बनवाने के लिए कटिबद्ध |

6.उच्च शिक्षा एवं खेलकूद व अन्य गतिविधियों हेतु डीएमफ फण्ड से राशि उपलब्ध कराई जाने हेतु प्रयास किया जाएगी

7.माइनिंग कालेज डीएमफ के फण्ड से बनवाने के लिए प्रयास किया जायेगा |

8.महिला स्व सहायता समूह को रोजगार से जोड़ने के लिए छोटे छोटे उद्योग हेतु फण्ड की व्वस्था की जाएगी |

9.गौरव पथ मार्ग, दीपकाचौक , हरदी बाज़ार, कुसमुंडा क्षेत्र को भारी वाहन से मुक्त करने हेतु पृथक से कमर्शियल रोड कोरिडोर का निर्माण एवं कोयला परिवहन गाडियों के लिए पार्किंग यार्ड का निर्माण dmf फण्ड से किये जाने हेतु प्राथमिकता से प्रयास किया जायेगा |

10.सभी पुनर्वास ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा एवं उनको स्थायी पट्टा दिलाने हेतु प्रयास किया जायेगा |

11.विभिन्न समाज के लिए पृथक पृथक सामुदायिक भवन का निर्माण स्टेट गवर्मेंट या सीएसआर फण्ड से निर्माण कराया जायेगा |

12.पत्रकारों /वकीलों के लिए सदन का निर्माण आधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाऊँगा ।

13.कटघोरा विधानसभा हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा जिसमे जनता से सभी प्रकार के छोटी –बड़ी शिकायत /समस्या को आनलाइन दर्ज कर समस्या को न्यूनतम समय में निराकरण कराया जायेगा |