अंतर जिला ट्रेलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 4 मुख्य आरोपी एवं 02 खरीददार गिरफ्तार
कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा पुलिस व सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही में ट्रेलर की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरोह के सदस्यों ने जिले के टीपी नगर, स्याहीमुड़ी दर्री और दीपका क्षेत्र में ब्रेकडाउन हुवे 4 ट्रेलरों को अपना निशाना बनाते चोरी किया और उसे रायपुर ले जाकर बेच दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चोरी का ट्रेलर खरीदकर उसके पार्ट्स को काटकर बेचने वाले 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ट्रेलर चोरों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस लेकर मामले का खुलासा करते कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की 06 दिसंबर को मोहम्मद मंसूर अंसारी ने सीएसईबी चौकी क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई की टीपी नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति उनके पुराने ट्रेलर वाहन को चोरी कर ले गया है। शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया और चौकी सीएसइबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारीकि से अवलोकन कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाला गया। सीसीटीवी खंगालने पर कुछ संदिग्धों के बारे में पता चला तब सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपीगण की पतासाजी किया गया।
पतासाजी में संयुक्त टीम के हाथों चोरी का मुख्य आरोपी कोरबा जिले के हरदी बाजार क्षेत्र का ही रहने वाला भोलेष पाल तथा चांपा-जांजगीर जिला निवासी उसके 3 सहयोगी विनोद कुमार आदित्य, संदीप कुमार राय और किर्ती कुमार शर्मा आ गए। जिनको हिरासत में लेकर गहनता से पुछताछ करने पर सभी ने 22 फरवरी को टीपी नगर कोरबा से एक ट्रेलर वहीं 3 दिसंबर को दूसरा ट्रेलर चुराना कबूल किया साथ ही स्याहीमुड़ी दर्री से 13 फरवरी को एक ट्रेलर और 26 नवंबर को एसीबी कोल वासरी के सामने दीपका से एक ट्रेलर चुराना कबूल किया। चारों आरोपियों ने यह भी कबूल किया की चोरी के चारों ट्रेलरों को रायपुर के बिरगांव निवासी गाजी खॉन तथा रासीद खॉन उर्फ बाबू के पास बेचा गया है।
आरोपियों के कबूपनामे के आधार पर गाजी खॉन और रासिद खॉन उर्फ बाबू को भी पकड़कर सख्ती से पुछताछ किया गया। पुलिस की सख्ती के सामने चोरी के ट्रेलर खरीददारों भी टूट गए और आरोपियों से चोरी के 4 ट्रेलर वाहन खरीदना कबूल कर लिया। गुनाह कबूलने के दौरान गाजी खॉन और रासिद खॉन उर्फ बाबू ने चोरी के सभी ट्रेलर वाहनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अपने परिचित कबाड़ी पास बेच देना बताया।
सभी 6 आरोपियों के कबूलनामे के बाद आरोपियों से 07 नग मोबाईल, 01 नग देशी कट्टा, नगदी रकम 50000/-, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग बोलेरो वाहन और ट्रेलर वाहन के कुछ पार्ट्स बरामद कर जप्त किया गया है।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 379,120 (बी), 201,34,411,413 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस अब भी वाहन खरीददार 01 अन्य आरोपी की पतासाजी कर रही है, जिसे जल्द ही प्रकरण में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जावेगा।