चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री रहे कोरबा प्रवास पर, बैठक लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया लोकसभा में जीत का गुरु मंत्र
कोरबा (कोरबा वाणी)- सूबे के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री और कोरबा जिला संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल मंत्री बनने के बाद पहली बार एकदिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे। कोरबा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएसईबी पूर्व स्थित सीनियर क्लब में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह पूरे जोश के साथ काम कर छत्तीसगढ़ से लोकसभा की सभी 11 सीटों में जीत दिलाने का गुरु मंत्र दिया।
कार्यकर्ता बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा के पत्रकारों से रूबरू हुवे और स्वास्थ्य मंत्री के नाते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्राथमिकता गिनाते कहा की प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को और बेहतर बनाया जाएगा। सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी अस्पतालों में सर्जन और डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी, खाली रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आगे उन्होंने कहा की आम जनता को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधा कैसे मिले, मरीजों का सरकारी अस्पतालों के प्रति कैसे विश्वास बढ़ सके साथ ही निजी हो या सरकारी आम जनता को कैसे सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की भूपेश सरकार के समय से स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन पेंडिंग है जिसके चलते हड़ताल भी किया गया था इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इसका परीक्षण करा रहे हैं जल्द ही उस पर निर्णय लेकर फैसला करेंगे। कोराेना महामारी के दौरान इलाज की आड़ में हुवे भ्रष्टाचार की जांच को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा की मेरे समक्ष अभी तक ऐसी बात नही आई है कोई शिकायत आएगी तो निश्चित जांच कराएंगे। वनांचल क्षेत्र में एम्बुलेंस की कमी के कारण होने वाली मौत के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की वे एम्बुलेंस 102 और 108 की समीक्षा करेंगे और जिस क्षेत्र में एम्बुलेंस की कमी होगी उसे पूरा करेंगे। जब स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया की पिछली सरकार ने कोरबा में फार्मेसी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी क्या वर्तमान सरकार इसको पूरा करेगी इस पर उन्होंने कहा की पिछली सरकार ने क्या कहा ये मैं नहीं जानता लेकिन मोदी सरकार की हर गारंटी पूरी की जाएगी।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा में जीत का दावा करते कहा की 400 से ज्यादा सीट जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।
गौरतलब है की कोरबा प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोरबा मेडिकल सह जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे जानकारी ली। बाइट – श्याम बिहारी जयसवाल, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री छग शासन