बुधवारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने निकाली शोभायात्रा, राममय हुआ कोरबा
कोरबा (कोरबा वाणी)- 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में चारों तरफ हर्ष और उमंग का माहौल है। कोरबा जिले में भी खुशी का माहौल है। जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नजदीक आते ही लोगों में उमंग और उत्साह बढ़ता जा रहा है।
इसी कड़ी में कोरबा के बुधवारी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में स्कूल के लगभग 1500 छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया जो श्री राम और माता सीता की वेशभूषा में नजर आए। स्कूल से वीआईपी मार्ग, आईटीआई चौक और कलेक्ट्रेट होते हुए शोभायात्रा कोसाबाडी चौक पहुंची जहां से निहारिका एवं घंटाघर मुख्य मार्ग से वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई।
इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा “एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम” के नारों से पूरा वातावरण राम नाम से गूंज उठा। भव्य शोभायात्रा में छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी ढोल,मंजीरो के साथ भजन कीर्तन करते नजर आए। जिससे पूरा निहारिका क्षेत्र राममय हो गया।