कोरबा न्यूज़

तकनिकी जादूगर थे सर मोक्षगुंडम , विश्वश्वरैया – प्रेमचंद पटेल

दीपका (कोरबा वाणी)- प्रगति नगर दीपका आफिसर क्लब में भारत रत्न सर मोक्ष गुंडम का जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया। सबसे पहले अतिथियों द्वारा सर मोक्ष गुण्डम के छाया चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। सादे किंतु गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुऐ क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि सही मायने में सर मोक्ष गुण्डम तकनीकी जादूगर थे। आधुनिक युग के साक्षात विश्वकर्मा थे, उन्होंने देश और विदेश में कई बड़े बड़े बांध का निर्माण किया जो आज भी सुरक्षित है दरार भी नहीं है। पूर्व छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई ने कहा कि महान अभियंता ने तकनीकी क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए जिसको अंग्रेजों ने भी अमल किया, यहां एशिया के सबसे बड़े खदान है जिसको यहां के इंजीनियर साथी मेहनत करके आगे बड़ा रहे हैं।

पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी देवघर महंत, डिप्लोमा अभियंता संघ महासचिव कोलकाता समीर देवनाथ ने अपने संयुक्त वक्तब्य में कहा कि आज दीपका में पिछले ग्यारह वर्ष से अभियंता दिवस को मानते आ रहे हैं वह सराहनीय कार्य है, आज के समय में अपने अधिकारों को मांगना नहीं छीनना पड़ता है।

इस अवसर पर समाज सेवी आस्था महंत अंबिकापुर, प्रबंधक संतोष कोणार्क, प्रबंधक राजेश धनविजय, प्रबंधक मनोज मिश्रा, प्रबंधक जयप्रकाश यादव, प्रबंधक विवेका नंद पटेल, इंजीनियर नवीन क्षत्री, सीताराम गुप्ता, प्रदीप तिवारी, डी आर देवांगन, सनत साहू, दीपक राठौर, संजय राठौर, ललित राठौर, सालिक राम साहू, संदीप मानिकपुरी, अनूप दुबे, आदि चिरमिरी, बैकुंठपुर, शहडोल, रायगढ़,जमुना कोतमा, बिलासपुर से अभियंता गण शामिल रहे। खैरागढ़ संगीत विद्यालय के कमलेश शर्मा, संजू चौहान, मनोज जायसवाल, दीपक महंत, राहुल तिवारी, चतुर्वेदी ने गीत गजल से सबका मन मोह लिया।

समारोह के संयोजक व सूत्रधार पोषक महंत ने कुशल संचालन किया, तथा उप संयोजक शिवचरण प्रसाद राठौर ने आभार प्रदर्शन किया।