कोयला क्षेत्र एस ई सी एल मुख्यालय में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे पोषक दास महंत
कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने एक बार फिर कोयला क्षेत्र एसईसीएल मुख्यालय के लिए पोषक दास महंत को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है जो भू विस्थापितों व कोयला कामगारों के जनहित मुद्दों को कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत को अवगत कराते हुए एस ई सी एल मुख्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के समस्याओं को सी एम डी बिलासपुर के समक्ष बैठक कर निराकरण करेंगे।
गौरतलब है कि पोषक दास महंत पिछले पांच वर्षो में कोरबा लोकसभा सांसद का प्रतिनिधित्व करते हुए भू विस्थापितों के कई जटिल समस्याओं का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने में सफ़ल रहे। उसी को ध्यान में रखते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने दुबारा पोषक दास महंत को नियुक्ति प्रदान की हैं।