एक पेड़ नाम अभियान के तहत रोपे गए पौधे, वन विकास निगम के अध्यक्ष पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा हुए शामिल, 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 50000 पौधे लगाने का लक्ष्य
कोरबा (कोरबा वाणी)– एनटीपीसी कोरबा के सौजन्य से छ.ग. राज्य वन विकास निगम के औद्योगिक वृक्षारोपण मण्डल ने शुक्रवार को एनटीपीसी चारपारा राखड़बांध में ‘एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान के तहत् पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में वन विकास निगम रायपुर के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, अन्य अतिथियों में कोरबा निगम कि महापौर संजू देवी राजपूत, निगमयुक्त आशुतोष पांडेय, कोरबा वन मंडल के एसडीओ आशीष खैरवार, वन विकास निगम कोरबा के मंडल प्रबंधक दिवाकर पाठक सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने एक पेड़ नाम के तहत पौधारोपित किया और हरियाली की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया।
वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने मीडिया से कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने देशवासियों को एक पेड़ मां के नाम लगाने कि जो प्रेरणा दी हैं उसी तरताम्य में आज पौधारोपण किया गया है जो ऑक्सीजन की कमी को दूर कर पर्यावरण विकास कि दिशा के लिए हैं।
वहीँ वन विकास निगम के मंडल प्रबंधक दिवाकर पाठक ने बताया कि यहाँ 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 50,000 नग पौधों का रोपण करने का लक्ष्य हैं जिसके तहत साल, सीसम, कहुआ, जामुन जैसे मिश्रित पौधे रोपित किए जाएंगे जो औद्योगिक क्षेत्र से फ़ैल रहे प्रदूषण को कम कर करने में सहायक होंगे और कोरबा को शुद्ध वातावरण प्रदान करेंगे।