घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की पिटाई का सच, पत्नी का है अवैध संबंध जिसके चलते कई सालों से चल रहा है पारिवारिक विवाद, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने भी पत्नी के खिलाफ दिया था निर्णय
कोरबा (कोरबा वाणी)– कोरबा से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमे एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को मारा जा रहा है। वीडियो में एक बच्ची अपने पिता को मम्मी को न मारने की गुहार भी लगा रही है लेकिन पति पत्नी को मारे जा रहा है। मामला बालको थाना क्षेत्र का हैं। पत्नी को मारने वाला शख्स का नाम शांति कुमार कश्यप हैं और मार खाने वाली पत्नी लुलेश्वरी कश्यप हैं जो पेशे से शिक्षिका हैं। मारपीट कि घटना के बाद पत्नी कि शिकायत पर पति और उसके माँ-बाप को बालको पुलिस ने घरेलु हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया हैं।
इधर video वायरल होने के बाद पति को क्रूर और महिला को पीड़ित और बेबस बताया जा रहा हैं। आज हम आपको महिला कि हक़ीक़त बताने जा रहे हैँ. बालकों के शांति नगर में शांति कुमार कश्यप निवास करता है, उसकी शादी लुलेश्वरी कश्यप से हुई। शादी के बाद सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करने के दौरान दोनों के दो बच्चे हुए। इस दौरान पति ने अपनी मेहनत से पत्नी को पढ़ाया जिसकी बदौलत पत्नी का शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में चयन हुआ। शिक्षिका बनने के बाद पत्नी का अवैध संबंध शांतिलाल साहू नामक एक व्यक्ति से हो गया जिसकी भनक शांति कुमार कश्यप को लग गई इसके बाद पति ने पत्नी के कृत्य का विरोध किया। पति के विरोध के बाद पारिवारिक विवाद बड़ा और पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने लगी। अलग रहते हुए पत्नी हमेशा अपने प्रेमी शांतिलाल साहू से मिलती रही जिससे वह गर्भवती हो गई और कोरबा के निजी अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया जिसके प्रमाण पत्र में भी उसने अपने प्रेमी का नाम दर्ज कराया। बच्चा होने के बाद समाज के भय से वह बार-बार पति के पास जाकर नाजायज को अपनाने की बात करने लगी जब पति ने इसका विरोध किया तो पति द्वारा लिए जमीन को अपने नाम करने के लिए पति पर दबाव बनाया। पति जब नहीं माना तो उसको प्रताड़ित करने लगी। पति शांति कुमार कश्यप ने इसकी शिकायत अपनी मां के सहारे राज्य महिला आयोग में की थी, महिला आयोग कि अध्यक्ष किरणमई नायक ने जब DNA टेस्ट कराने को कहा तो शिक्षिका पत्नी पीछे हट गई और नीचे नजरों से यह स्वीकार किया कि तीसरा बच्चा अवैध संबंध से है. तब महिला आयोग ने पति के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि शिक्षिका के पद में रहते यह कृत्य सही नहीं है, उन्होंने पति के पक्ष में फैसला देकर कहा कि महिला आयोग के फैसले के दस्तावेज से शांति कुमार कश्यप पत्नी से तलाक ले सकते है और शिक्षिका सेवा को भी समाप्त करा सकते है.
महिला आयोग के निर्णय के बाद भी पत्नी लुलेश्वरी कश्यप बार-बार पति के घर जाकर प्रताड़ित करती है और जमीन को उसे देने दबाव बनाती रही। 20 जुलाई को भी वह पति के घर पहुंची हुई थी। पति के घर में नहीं होने पर उसने घर के सामानों को तोड़ना फोड़ना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना के बाद पति ड्यूटी से घर पहुंचा और फिर विवाद हो गया. जालसाज़ पत्नी यही तो चाहती थी कि पति उसके साथ विवाद करें और उसे लोगों का सिंपैथी मिले। उसने विवाद को ख़त्म करने के बजाए उसमे आग भड़का दी जिसके बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो पत्नी के ही किसी खास ने बना लिया और वीडियो को वायरल कर लोगों कि sympathi ली और पुलिस में पति और सास ससुर के खिलाफ शिकायत कि, बालकों पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। ZEE mpcg कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि किसी महिला कि इस तरह पिटाई की जाए लेकिन जब महिला ही अपनी मर्यादा को लांघ जाए और पुरुष को विवस कर दे कि वह मानवता भूलकर अमानवीय कृत्य करने को बाध्य हो जाए तो कहीं ना कहीं समाज को सोचना पड़ेगा की हमेशा पुरुष ही गलत नहीं होता।