कोरबा न्यूज़

कृष्णा विहार जमनीपाली की हर्षिता चुनी गई सावन सुंदरी

कोरबा (कोरबा वाणी)- जमनीपाली स्थित बालको की कॉलोनी कृष्णा विहार की महिलाओं ने सावन तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य कार्यक्रमों के साथ ही फैंसी ड्रेस स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निशा, संगीता, ज्योति, शालिनी, पल्लवी, बबीता, एकता, श्वेता, हर्षिता, नीलम, कोमल, मयूरी, रीना, प्रीति, रश्मि, साक्षी एवं अन्य महिलाओं ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर आयोजित सावन सुंदरी स्पर्धा में विजेता का ताज हर्षिता को पहनाया गया।