Uncategorized

टीकाकरण अभियान में किशोरों ने दिखाई सक्रिय भागीदारी, 15 से 18 आयु वर्ग के 3 करोड़ किशोरों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-विश्व के टीकाकरण अभियान को भारत नई ऊंचाई पर ले जाने संकल्पित है। 3 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में 15 से 18 आयु वर्ग के 3 करोड़ किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 5.52 करोड़ से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। इस आयुवर्ग में टीकाकरण के लिए पात्र किशोरों की संख्या लगभग साढ़े सात करोड़ है। इस बीच, भारत के शीर्ष दवा नियामक की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने बूस्टर डोज के रूप में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी देने की सिफारिश की है। अब सिफारिश को मंजूरी के लिए देश के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) के पास भेजा गया है, जहां से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।