सत्कार हॉटल में ठहरे चार युवाओं के पास से मिला देशी कट्टा व एअर गन हथियार, जब्ती कर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई
कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर के सत्कार हॉटल में कमरा लेकर ठहरे चार युवाओं के पास से कोतवाली पुलिस टीम की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा व एअर गन हथियार मिला। हथियार रखे जाने का वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार होली पर्व के मद्देनजर शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने कोरबा सीएसपी योगेश साहू, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गुंडा-निगरानीशुदा बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी लेने रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि होंडा कार से चार लड़के शहर पहुंचे हैं, जिनके पास देशी कट्टा व बड़ा बंदूक है। ईतवारी बाजार स्थित सत्कार हॉटल में ठहरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम सत्कार हॉटल पहुंची और रूम नंबर 302 में छापा मारा। यहां ठहरे फैज खान (22) पिता मो. मुस्ताक खान, योगेश पैकरा (25) पिता श्याम सिंह दोनों निवासी रायगढ़, विशेष दुबे उर्फ विशु (21) पिता प्रशांत दुबे निवासी मंगला चौक के पास बिलासपुर व मुल्कराज उर्फ मितराज नेताम (21) पिता भुवनलाल निवासी पुरानी बस्ती कोरबा से पुलिस ने कोरबा आने का कारण पूछा। इनकी बात व व्यवहार संदिग्ध लगने पर रूम की तलाशी ली गई। बेड के गद्दे के नीचे देशी कट्टा और कार से एक एयर गन हथियार पुलिस ने बरामद किया। इसे रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर चारों युवकों को गिरफ्तार कर 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में एसआई लालन कुमार पटेल, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, संतोष तिवारी, आलोक टोप्पो, जयप्रकाश यादव, सुशील यादव, टिरेंद्र सोनी, अजय यादव, चंद्रकांत गुप्ता का योगदान रहा।