कोरबा न्यूज़

कापर वायर पट्टी चोरी करने के मामले में दो आरोपी पकड़ाए, सामान जब्त

कोरबा(कोरबा वाणी)-कॉपर वायर पट्टी चोरी करने के मामले में सर्वमंगला चौकी पुलिस ने दो युवक को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र के सर्वमंगला चौकी में आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी विरेन्द्र नाथ यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14-15 मार्च की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने न्यू रेलवे साइडिंग के ईस्ट केबिन के आईपीएस रूम का ताला तोड़कर अर्थिंग कॉपर वायर पट्टी की चोरी कर ली गई है। कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में मामले की जांच में जुटी सर्वमंगला चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लास्टिक की बोरी में तांबा के टुकड़ों को रखकर बिक्री करने दो युवक ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इसके बााद पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर चंद्रशेखर बरेठ (35) पिता समेलाल निवासी इन्द्रा नगर दुरपा और रवि मांझी (34) पिता टेंगू मांझी निवासी रानी रोड धनवारपारा को पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने न्यू रेलवे साइडिंग के केबिन से अर्थिंग कॉपर वायर पट्टी चोरी करना स्वीकार किया। निशानदेही पर 13 नग अर्थिंग कापर तांबा वायर पट्टी पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत पुलिस ने 9 हजार रुपए आंकी है। चोरी की घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, एक्सल ब्लेड भी जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।