Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

पसान और चोरभट्ठी सेंटर के 13 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरबा : जिले में लगातार चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। सोमवार की रात एक महिला समेत 13 प्रवासी मजदूर संक्रमित मिले। इनमें पसान में दस तथा तीन चोरभट्ठी क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे थे। सभी लोगों को कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इन दो सेंटर से लगातार दो दिन से पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही। माना जा रहा है कि अलग-अलग दिनों में आए मजदूरों को एक जगह एक साथ रखे जाने के कारण तेजी से संक्रमण फैल रहा। चार दिन में ही 69 लोग संक्रमित निकल चुके हैं।

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नहीं आने पर प्रशासन समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली थी, पर रात 8.30 बजे एम्स रायपुर से आई रिपोर्ट से कोरोना ब्लास्ट हुआ। एक बार फिर 13 लोग संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया और क्वारंटाइन सेंटर पहुंच गया और सभी को उपचार के लिए बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल रवाना किया गया। संक्रमित में उत्तर प्रदेश से दो, गुजरात से एक, महाराष्ट्र से छह तथा मध्य प्रदेश से चार प्रवासी मजदूर लौटे थे। 13 मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122 हो गई। इनमें 86 का उपचार जारी है, जबकि सोमवार को कोरबा कोविड हॉस्पिटल में दाखिल दो मजदूरों को छुट्टी दिए जाने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 36 हो गई है। जिले में सोमवार को दिनभर में तीन सौ सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इसके बाद भी 1,667 सैंपल की जांच पेंडिंग है। सभी सैंपल एम्स रायपुर भेजे गए हैं।