कोरबा न्यूज़

फर्जी मजदूरों के नाम से एटीएम बनवा कर राशि आहरण

कोरबा : रोजगार सहायक की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। रोजगार गारंटी में मेहनत करने वाले मजदूरों की बजाय पᆬर्जी मजदूरों को उपकृत किया रहा है। काम नहीं करने के बाद मस्टररोल में उनकी हाजिरी भरी जा रही है। पᆬर्जी मजदूरों के नाम से बने एटीएम से राशि का आहरण किया जा रहा है।