रायपुर प्रवास पर आज आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम से कोयले की आपूर्ति पर करेंगे चर्चा
जयपुर(कोरबा वाणी)-राजस्थान की सरकार को छत्तीसगढ़ के परसा कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने अभी कोयला उत्खनन को लेकर मंजूरी नहीं देने से यहां से उत्पादन शुरू नहीं हो सका है। कोयले की आपूर्ति को लेकर चल रही बाधाओं को दूर करने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगें। दोनों सीएम परसा कोयला ब्लॉक के दूसरे चरण से राजस्थान को कोयले की निरंतर आपूर्ति पर समाधान की उम्मीद तलाशेंगे। यहां बताना होगा कि राजस्थान मुख्य रूप से तापीय विद्युत उत्पादन के लिए अपनी कोयले की आवश्यकता के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर है। केंद्र ने 2015 में छत्तीसगढ़ में परसा ईस्ट-कांटा बेसिन में 15 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) कोयला ब्लॉक और 4,340 मेगावाट उत्पादन के लिए राजस्थान को परसा में 5 एमटीपीए क्षमता आवंटित की थी।