Uncategorized

कोरोना कुछ-न-कुछ रहेगा, हमें इसके साथ जीना सीखना होगा, ढिलाई नहीं बरतने केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव की अपील

नई दिल्ली (कोरबा वाणी) – केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली समेत कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। इसी के मद्देनजर केन्द्र ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम पर कड़ी नजर रखने और जरूरत पडऩे पर एहतियाती कदम उठाने कहा है। एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना कुछ-न-कुछ रहेगा, हमें इसके साथ जीना सीखना होगा। अगर दिल्ली में कोरोना ज्यादा बढ़ता है और सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी तो हम जरूर उठाएंगे। अभी अस्पताल में तैयारी पूर कर ली गई है। तैयारी से लेकर वैक्सीनेशन तक को साथ लेकर काम किया जा रहा है। अभी अस्पतालों में ज्यादा केस नहीं हैं। इसलिए ज्यादा परेशानी की बात नहीं है। इधर कोरोना के बढ़ते मामले वाले राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र लिखा है जिसमें राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की रणनीति का पालन करने की सलाह दी। जिसमें लोगों को भीड़ में मास्क पहनने पर विशेष जोर देना भी शामिल है। सख्त निगरानी बनाए रखने की जरूरत बताई। जरूरी हो तो संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए चिंता के किसी भी क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्रवाई करनी चाहिए। अभी भी वायरस, इसके प्रसार को ट्रैक करने के लिए टेस्टिंग और निगरानी महत्वपूर्ण चरण हैं। पत्र में बताया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई कोविड प्रबंधन में अब तक प्राप्त लाभ को कम कर सकती है।