27 मार्च से एसईसीएल कुसमुंडा में भूविस्थापितों का अनिश्चितकालीन खदानबंदी, पिछली बार लिखित आश्वासन से टल गया था आंदोलन
कोरबा(कोरबा वाणी)-रोजगार एकता संघर्ष के बैनर तले करीब 4 माह से एसईसीएल कुसमुंडा जीएम दफ्तर के सामने धरना दे रहे भूविस्थापितों ने 27 मार्च से अनिश्चितकालीन खदानबंदी की घोषणा की है। पिछली बार त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन की ओर से लिखित आश्वासन देने पर आंदोलन टल गया था। लेकिन तय अवधि में रोजगार के पुराने लंबित प्रकरणों में नौकरी नहीं मिलने से नाराज भूविस्थापितों ने एक बार फिर खदानबंदी का ऐलान कर दिया है। संगठन के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप का कहना है कि पार्षद व कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। एसईसीएल प्रबंधन हर बार आंदोलन को समाप्त करने आश्वासन देकर पूरा नहीं करने पर भूविस्थापितों में नाराजगी है। आंदोलन को सफल बनाने रोजगार एकता संघर्ष से जुड़े भूविस्थापितों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।