इस बार उड़न गिलहरी आबादी क्षेत्र में पहुंचा, वन अमले की देखरेख में स्वस्थ होने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा
कोरबा(कोरबा वाणी)-अब तक हिरण, चीतल, भालू ही जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंच आ रहे थे। इस बार पसरखेत के जंगल से उड़न गिलहरी आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर पकड़ा। गिलहरी की लंबाई करीब 3 फिट है। वन विभाग की देखरेख में स्वस्थ होने के बाद कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय की विशेष मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान उप वनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार व सर्पमित्र दल के सदस्य जितेन्द्र सारथी भी उपस्थित रहे।