दो मालगाडिय़ों के भिड़ंत से 18 बोगियां पटरी से उतरीं
रायगढ़(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो मालगाडिय़ों के टकराने से 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। रायगढ़ जिले के जमगांव स्टेशन पर शाम 4.15 बजे हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन हावड़ा मुंबई रेल मार्ग घंटो बाधित रहा। स्टील से लदीं दोनों मालगाड़ी के बिलासपुर जाने रवाना हुई थीं। रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।