Uncategorized

फोन पर सुनाई देने वाला कोरोना कालर ट्यून बंद करने पर सरकार ले सकती है फैसला

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)- कोरोना को लेकर जागरूक करने कालर ट्यून शुरू किया गया है जिसके लए पहले अमिताभ बच्चन ने आवाज दी थी। इसके बाद जसलीन भल्ला ने इस कालर ट्यून को आवाज दी थी। अब फोन पर सुनाई देने वाला यह कालर ट्यून बंद करने का सरकार फैसला ले सकती है। अक्सर लोग कोरोना कालर ट्यून को लेकर परेशान रहते हैं। कालर ट्यून की वजह से इमरजेंसी काल में देरी होती है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही फोन पर सुनाई देने वाली कोरोना कालर ट्यून अब नहीं सुनाई देगी। करीब दो साल से यह कोरोना कालर ट्यून काूल करने पर लोगों की फोन पर सुनाई देते आ रहा है।