कोरबा न्यूज़

रिहायशी इलाके में भटक कर आई दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले के जंगलों में कई दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणियों का विचरण है। पसरखेत में उडऩ गिलहरी के बाद मानिकपुर के रिहायशी इलाके में भटककर आई दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी शत्रुहन सिंह के आंगन में यह उल्लू आ पहुंचा, जो दूसरे प्रजाति के उल्लू से अलग होने पर परिवार के सदस्य घबरा गए। लोगों की नजर उल्लू पर पड़ी तो वह दीवार से सटकर जा छुपा। सूचना सर्प मित्र जितेन्द्र सारथी को दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने सुरक्षित रेस्क्यू किया। बताया गया कि इसे बर्न ऑल कहते है। सामान्य भाषा में इसे श्वेत व खलिहान उल्लू भी कहते हैं। गर्मी लगते ही भोजन, पानी की तलाश में वन्य प्राणी जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं। ऐसे में इन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएं। वन विभाग को सूचना दें।