पेट्रोल पंप में लूट का प्रयास कर फरार हुए सभी आरोपी 48 घंटे के अंदर चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा (कोरबा वाणी)-31 मार्च को दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरघोरा पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से लूट का प्रयास करने और सफल न होने पर पिस्टल से फायरिंग कर फरार हो गए 3 आरोपी वारदात के 48 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। लूटपाट की घटना कारीत करने के लिए आरोपियों ने बिहार के औरंगाबाद से 50 हजार रुपए में पिस्टल भी खरीदा है जिससे पेट्रोल पंप पर फायरिंग किया गया।
घटना क्रम के अनुसार 31 मार्च दोपहर 2.30 बजे दो बाइक में 2 युवक चेहरे में गमछा बांधकर पेट्रोल पंप पहुंचे जहां बाइक चालक ने सेल्समैन से 200 रुपए का पेट्रोल डालने कहा। इसी समय बाइक पर पीछे बैठा युवक सेल्समैन रोशन साहू से बैग छीनने का प्रयास किया इसका सेल्समैन ने विरोध किया। लूट के प्रयास में असफल होते देख दोनों आरोपी भागने लगे तब पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों सहित सेल्समैन रोशन ने आरोपियों की बाइक को पकड़ लिया और उन्हें भागने से रोकने लगने। इस बीच पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने सेल्समैन के ऊपर पिस्टल से एक राउंड फायर कर दिया। गोली सेल्समैन के बाजू से होकर सीधे सिंटेक्स में जा लगी। इसके बाद दोनों युवक बाइक पर भाग गए। ये पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
एसपी भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते बताया की लूट का प्रयास और फायरिंग की सूचना पर दीपका पुलिस ने जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में 2 नहीं 3 आरोपी दिखे। 2 लूट करने गए थे जबकि एक युवक पंप से कुछ दूरी पर रुक कर निगरानी कर रहा था। जब लूट का प्रयास असफल हो गया और आरोपी भागने लगे तब भागते समय पेट्रोल पंप के बाहर पहरा दे रहे अपने साथी को भी भागने का इशारा करते हुए अलग-अलग दिशाओं से भागे।
इस बीच एक सीसीटीवी में फुटेज मिला जिसमें आरोपी के चेहरे से गमछा हटा मिला और उनके चेहरे कुछ – कुछ दिखने लगे। सेल्समैन के बयान और सीसीटीवी फुटेज के हुलिया अनुसार एक व्यक्ति दीपका चौक के सोनू रेस्टोरेंट के पास खड़ा होना बताया गया जिसे दीपका पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम विक्रम देव शाह निवासी गांधी नगर सिकरी दीपका का रहने वाला बताते हुए लूट की घटना में शामिल होने से इनकार किया। लेकिन जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो घटना दिनांक को पहले टी-शर्ट की फोटो, तीनों आरोपियों का साथ में फोटो व देशी पिस्टल के साथ भी फोटो मिला। इसके बाद विक्रम ने गुनाह स्वीकार लिया। और अपने दोनों अन्य साथियों का पता बताया जिसके बाद पुलिस ने लूट के फरार अन्य दो आरोपी लोकनाथ चुहटेलकर निवासी ज्योति नगर दीपका और विपिन कुमार सिंह निवासी ज्योति नगर दीपका को भी पकडऩे में कामयाबी पायी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विपिन ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए बिहार के औरंगाबाद से 50 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर लाया था।
आरोपियों ने पाली थाना क्षेत्र के जेमरा में 7 फरवरी को महिला से मोबाइल व 500 रुपए की लूट करना भी स्वीकार किया।
फिलहाल आरोपियों की निशानदेही पर दीपका पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 देशी पिस्टल, 12 जिंदा राउंड व पल्सर बाइक जब्त किया है।
———————————————————————