भूविस्थापितों ने एसईसीएल कुसमुंडा का विस्तार कार्य रोका, बरकुटा फेस पर चल रहे काम बंद कराया
कोरबा(कोरबा वाणी)-भूविस्थापितों ने रविवार को एसईसीएल कुसमुंडा का विस्तार कार्य रोक दिया। बरकुटा फेस पर चल रहे काम को बंद करा दिया। ये वे भूविस्थापित हैं जो एसईसीएल कुसमुंडा खदान से प्रभावित खम्हरिया, दुल्लापुर, बरपाली, जटराज समेत अन्य गांवों के भूविस्थापित हैं जिनके रोजगार के पुराने प्रकरण लंबित है। 15 से 20 साल पहले इनकी जमीन अधिग्रहित की गई थी। कंपनी में नौकरी पाने नामांकन भरा है। लेकिन अब तक इनके आवेदन एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय भेजा नहीं गया है। इससे भूविस्थापितों में नाराजगी है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर भूविस्थापित आंदोलन कर रहे हैं। एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने 176 दिनों से इनका धरना जारी है। किसान सभा ने भूविस्थापितों की मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन को समर्थन दिया है। इसके पहले भी खदान का कोयला उत्पादन प्रभावित कर चुके हैं। 125 भूविस्थापितों के रोजगार संबंधी प्रकरण एसईसीएल कुसमुंडा खदान में लंबित है। माना जा रहा है कि कई साल पहले अधिग्रहित जमीन पर वर्तमान में आंदोलन कर नौकरी की मांग पर एसईसीएल प्रबंधन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। अब तक खदान का कोयला उत्पादन प्रभावित करने वाले भूविस्थापितों ने इस बार विस्तार कार्य प्रभावित किया है।