Uncategorized

लोकसभा से पारित दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक अपराधियों का बायोमीट्रिक नमूना लेने का पुलिस को देगा अधिकार

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-लोकसभा से पारित दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक अपराधियों का बायोमीट्रिक नमूना लेने और इसे 75 वर्षों तक सुरक्षित रखने का पुलिस को अधिकार देगा। समाचार एजेंसी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक के आने से पुलिस अपराधियों से दो कदम आगे रहेगी। इधर विपक्ष ने विधयेक के दुरूपयोग की आशंका जताई है और इसे संसद की स्थायी समिति में भेजने की मांग हुई है। इस पर गृहमंत्री ने शाह ने विपक्ष की आशंकाओं पर पलटवार करते हुए कहा कि यह विधेयक आपराधिक न्याय प्रणाली को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने का हिस्सा बताया।