रायपुर

सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आईपीएल के सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई करने मुख्यमंत्री के निर्देश

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के एसपी को आईपीएल के सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रायपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे 69 मोबाइल और 7 लैपटाप जब्त किए थे। इन सटोरियों से पुलिस ने लाखों रूपए की सट्टापट्टी जब्त की थी। प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की लगातार शिकायतों के बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षकों को सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा गया है।
बीते 48 घंटो में रेंजवार हुई कार्रवाई की यह संख्या
पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के आफलाइन/आनलाइन सट्टे में पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों मंो 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 08 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 5 प्रकरणों में 5 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। प्रदेश में आईपीएल के सट्टे में सक्रिय कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए से अधिक राशि और सट्टे मे प्रयुक्त कंप्यूटर, मोबाइल जब्त किए गए हैं।