कोरबा न्यूज़

लोग समझें… लहर गई है, कोरोना का वायरस नहीं, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मॉस्क जरूर लगाएं

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले में कोरोना के बेहद कमजोर होने पर 31 मार्च तक संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू तमाम तरह की पाबंदियों को आगे नहीं बढ़ाया गया। बावजूद इसके लोगों को समझना होगा कि लहर गई है, कोरोना का वायरस नहीं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना पड़े तो चेहरे को मॉस्क से जरूर ढंके।
कोरोना की तीसरी लहर छोटी और कमजोर रही। दूसरी लहर जहां 117 दिनों तक चली थी, वहीं तीसरी लहर महज 42 दिनों में ही सिमट गई। पिछले साल दूसरी लहर के पहले फरवरी के मध्य में ही कोरोना के मामले बढऩे शुरू हो गए थे, लेकिन 20 मार्च के आसपास इसने लहर का रूप धारण कर लिया और नए मामलों में बढ़ोत्तरी हुई थी। जनवरी में शुरू हुई तीसरी लहर फरवरी के दूसरे पखवाड़े में कमजोर हुई। इसके बाद एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट आई। 5 अप्रैल की स्थिति में जिले में एक्टिव मामले की संख्या महज तीन रही। देश में अब जब कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई ने दस्तक दे दी है तो पहले से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही की वजह से यह म्यूटेशन चौथी लहर का कारण बन सकती है। ऐसे में जरूरत न हो तो भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोगों को जाने से बचना चाहिए। जरूरी हो तो मॉस्क जरूर पहनें।