सीएम योगी का अफसरों को निर्देश: किसी गरीब की झोपड़ी और दुकान न तोड़ी जाए, सिर्फ माफिया के खिलाफ ही बुलडोजर चलाएं
लखनऊ(कोरबा वाणी)-उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराध व माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाएं। किसी गरीब की झोपड़ी व दुकान न तोड़ें। इसका ध्यान रहे। बता दें कि अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी पर बुलडोजर चला इसे ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही दो अन्य इलाकों में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। कासिमपुर पकरी बौद्ध विहार शांति उपवन पार्किंग स्थल के सामने कानपुर रोड पर अवैध रूप से कराए गए निर्माण को तोड़ा गया।