Big Breaking News
सियासत

मायावती ने कहा- कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है, राहुल गांधी को दे डाली यह नसीहत

लखनऊ(कोरबा वाणी)-बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन व मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मायावती ने कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही यह आरोप भी लगाया था कि मायावती ने सीबीआई, ईडी और पेगासस की वजह से सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव में खुला रास्ता मुहैया कराया। इस मायावती ने करारा जवाब दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार विचार कर लेना चाहिए। ऐसी नसीहत भी दी।

मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव के पहले कांग्रेस ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया है। राहुल गांधी के बात में सच्चाई नहीं है। दूसरी पार्टियों के बजाय कांग्रेस अपनी चिंता करे तो यह उनके पार्टी के हित में होगा। राहुल गांधी पर मायावती ने तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि हम वो पार्टी नहीं हैं जिसका नेता प्रधानमंत्री को संसद में जबरन गले लगाता है। भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त ही नहीं बल्कि विपक्ष मुक्त बना रही है। भाजपा की कोशिश चीन की तरह भारत में भी एक पार्टी का शासन स्थापित करना है।