हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी हनुमान मंदिर में भंडारा कार्यक्रम
कोरबा(कोरबा वाणी)-हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के खपराभट्टा स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में शांति देवी मेमोरियल सोसायटी की ओर से भंडारा कार्यक्रम आयोजित है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिले समेत प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बालाजी हनुमान मंदिर पहुंचकर भंडारे में शामिल होकर लोगों को प्रसाद लेने आग्रह किया। राजस्व मंत्री ने संकटमोचन हनुमान की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख-समृद्धि व खुशहाली और कोरबा के उन्नति व प्रगति की कामना की।