रायपुर

धान की तरह अन्य फसलों के उत्पादन पर भी सहकारी बैंक किसानों को देगा लोन

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में आयोजित कृषि समृद्धि मेला के समापन पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि धान की तरह अन्य फसलों के उत्पादन के लिए भी सहकारी बैंक से आसानी से ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए ऋणमान में भी बदलाव किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान दलहन-तिलहन और नकद फसलों की खेती कर ज्यादा आमदनी कमा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के उत्साहजनक परिणाम मिला है। दलहन उत्पादन में दूसरी फसल के रूप में राज्य में 17 फीसदी और तिलहन में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को आदान सामग्री और अनुदान राशि के चेक वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने की। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।