कोरबा न्यूज़

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे को कोरबा में बढ़ रहे प्रदूषण सहित युवाओं को रोजगार हेतु नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सौंपा ज्ञापन,जिला पंचायत सभागार में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने लंबे समय से बसे हुए लोगो को स्थाई पट्टा प्रदान करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई जिससे लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सके…!

कोरबा(कोरबा वाणी)-पर्यावरण, वन एवम जलवायु परिवर्तन,उपभोक्ता मामले, खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अश्वनी कुमार चौबे एक दिवसीय कोरबा जिला प्रवास पर रहें, जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर उपस्थित रहें, जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पार्षदों के साथ एक ज्ञापन सौंपा है |

भाजपा नेता, केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के सलाहकार समिति से सदस्य, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिला उद्योगिक जिला है, बड़े बड़े कारखाने कोरबा में संचालित है, हमारा कोरबा शहर माँ भारती की उर्जा आपूर्ति के लिए कई वर्षों से पुरे तन मन से लगा रहता है,और इस बात का पूरे कोरबावासियों को गर्व भी है,लेकिन महोदय इस कार्य के कुप्रभाव स्वरुप शहर को भारी पर्यावरण सम्बंधित समस्या से भी दो चार भी होना पड़ रहा, स्टेट हेल्थ रिसोर्स कमिशन (SHRC) की 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा शहर की वायु प्रदुषण की मात्रा मानक से 28 गुना खराब है, ऐसा ही कुछ हाल जल प्रदुषण का है जहा जल के बड़े स्त्रोतों में राखड़ डंप करके पेय जल को अत्यंत जहरीला बनाने का काम सालो से चल रहा है, साथ ही जो राखड डैम का राखड है किसानों के खेतो को भी भारी नुक्सान पंहुचा रहा है, SHRC की रिपोर्ट ये भी कहती है कि शहर के वातावरण में जहरीले मैंगनीज एवं न्यूरोटाक्सीन की मात्र अत्यधिक है जो शहर के आम जन को बीमार कर रही है, इसी के फल स्वरुप शहर की आबादी का 12% जनसंख्या दमे और ब्रोकाइटीस के चपेट में है, साथ ही गंभीर जानलेवा बीमारी जैसे कैंसर, TB के भी मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है, पर्यावरण निदान को लेकर CEPI ने 2011 में कोरबा एक्शन प्लान बनाया था जिसपे आज-तक क्रियान्वयन नहीं हो पाया, और प्रदुषण की काली परते लोगो के जीवन को और धुंधली करती रही, और तब से अब तक जब कोरबा दुनिया का टॉप २० प्रदूषित शेहरो में शामिल है प्रदुषण की समस्या जस की तस है, शहर में बढ़ते प्रदुषण के साथ साथ जानलेवा बीमारी की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, बालको प्रबंधन ने एक कैंसर हॉस्पिटल तो खोला लेकिन वो भी कोरबा शहर से दूर रायपुर में, शहर के नागरिक पुरे देश को उर्जा आपूर्ति में दिन रात प्रदुषण के साए में रहते है, लेकिन शहर में एक भी गंभीर बीमारी के इलाज़ हेतु कोई अच्छा चिकित्सालय नहीं है, शहर से सटे ग्रामीण इलाको की हालत और भी खराब है जहाँ की आबादी बीमारियों के बारे में जानते तक नहीं और राजधानी रायपुर जा कर इलाज़ कराने में सक्षम नहीं, मैं आपके माध्यम यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूँगा की कोरबा वासियों के स्वास्थ हेतु कुछ अच्छी व्यवस्था की जाये, शहर की जनता को केंद्र सरकार से बेहद उम्मीदे है। उद्योगों को आप आदेशित करें कि चिमनियो से उत्सर्जित होने वाले रखड़ को रोकने के लिए ESP एवम अन्य नवीन तकनिको का प्रयोग करे |

अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रदुषण की समस्या और विकराल रूप तब ले लेती है जब यह खराब सड़के और उन सडको पे चलने वाले ट्रक के प्रदुषण से मिलती है, मंत्री को अवगत करना चाहूँगा की पिछले सालो में कोरबा के आस पास के सारी सडको की हालत बत से बत्तर हो चुकी है, राज्य सरकार की नीरसता, शहरवासियों का फेफड़ो एवं जान का दुश्मन बन बैठा है.  मंत्री से अनुरोध है की केंद्र सरकार इस बाबत हस्तछेप की पहल करे और मार्गों के नवीनीकरण एवं भारी कोयला वाहनों से निकलने वाले प्रदुषण में कोई सक्त पालिसी बनाने की योजना बने, कोरबा जिले में बड़े बड़े उद्योग संचालित है किंतु यहां के लोगो को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ता है, बालको के विस्तारीकरण से निश्चित ही रोजगार बढ़ेगा किंतु आपसे आग्रह है कि आप बालको को आदेशित करें की रोजगार हेतु स्थानीय लोगो को प्राथमिकता दी जाए ताकि शहर के युवा रोजगार प्राप्त कर सके, बालको द्वारा एल्यूमीनियम पार्क बनाए जाने की घोषणा की गई थी किंतु आज तक एल्यूमीनियम पार्क का शुभारंभ नही हो पाया है, कोरबा में व्यापार एवम रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एल्यूमीनियम पार्क नीव का पत्थर साबित होगा, अतः आपसे आग्रह है कि बालको को अतिशीघ्र एल्यूमीनियम पार्क बनाने हेतु आदेशित करने की मांग हितानंद अग्रवाल ने की है |

ज्ञापन देने के दौरान पार्षद ऋतु चौरसिया, कमला बरेठ, आरती विकास अग्रवाल, शैल राठौर, धनश्री साहू, पुराइन बाई कंवर, पुष्पा कंवर, उर्वशी राठौर, बुधवार साय यादव, नरेंद्र देवांगन, तरुण राठौर, अजय गौड़, अनिता सुकुंदी यादव, नारायण महंत, विजय साहू, कविता नारायण सहित पार्षदगण उपस्थित थे…