अवैध होर्डिंग, विज्ञापन, पोस्टर हटाने के साथ अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्रीवाल निगम ने ढहाया
कोरबा(कोरबा वाणी)-बांस बल्ली के सहारे शहर के खाली जगहों पर लगाए अवैध होर्डिंग, विज्ञापन, पोस्टर हटाने की कार्रवाई के बीच निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम ने बुधवार को प्रशासन व पुलिस बल की उपस्थिति में शारदा विहार क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल को ढहाया। शारदा विहार क्षेत्र में एक व्यक्ति अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से बाउंड्रीवाल का निर्माण करा लिया था। कोरबा तहसीलदार तारा सिदार, अतिक्रमण प्रभारी योगेश राठौर और पुलिस बल की उपस्थिति में निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी से तोड़ा और स्थल को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि निगम के अमले शहर के चौक-चौराहों, सडक़ों के किनारे, डिवाईडरों में स्थित विद्युत पोल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के अवैध रूप से होर्डिंग, फ्लैक्स, विज्ञापन, पोस्टर को हटाने की कार्रवाईीाी की गई। सर्वमंगला जोन के मुख्य मार्गो से भी अवैध होर्डिंग, पोस्टर अतिक्रमण दस्ते ने हटाए। उन्होने बताया कि निगम की यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।